Home > अर्थव्यवस्था > पिछले 16 दिनों में डीजल 9.45 रुपये हुआ महंगा, जानिए क्‍या है भाव

पिछले 16 दिनों में डीजल 9.45 रुपये हुआ महंगा, जानिए क्‍या है भाव

पिछले 16 दिनों में डीजल 9.45 रुपये हुआ महंगा, जानिए क्‍या है भाव
X

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को लगातार 16वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की है।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 33 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 57 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही पेट्रोल पिछले 16 दिनों में जहां 8.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं डीजल की कीमत भी 9.45 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 79.56 रुपये और डीजल की कीमत 78.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 86.36 रुपये, जबकि डीजल की कीमत 77.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके साथ ही चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 82.87 रुपये ,जबकि डीजल की कीमत 76.30 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 81.27 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 74.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में पिछले 16 दिनों में से ज्‍यादातर दिन कच्‍चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है। लेकिन, घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत 8.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 9.45 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

Updated : 22 Jun 2020 7:35 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top