Home > अर्थव्यवस्था > विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी, 1.32 अरब डॉलर घटकर 593.75 अरब डॉलर पर आया

विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी, 1.32 अरब डॉलर घटकर 593.75 अरब डॉलर पर आया

स्वर्ण भंडार का मूल्य 18.3 करोड़ डॉलर घटकर 45.374 अरब डॉलर रह गया है

विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी, 1.32 अरब डॉलर घटकर 593.75 अरब डॉलर पर आया
X

नईदिल्ली/वेबडेस्क। देश का विदेशी मुद्रा भंडार इस हफ्ते में 1.32 अरब डॉलर घटकर 593.749 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 595.067 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.318 अरब डॉलर घटकर 593.749 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 5.93 अरब डॉलर बढ़कर 595.067 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया था। विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे अहम घटक माने जाने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां भी 1.128 अरब डॉलर घटकर 525.073 अरब डॉलर रह गईं।

इसी तरह स्वर्ण भंडार का मूल्य 18.3 करोड़ डॉलर घटकर 45.374 अरब डॉलर रह गया है। हालांकि, इस दौरान विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर की बढ़त के साथ 18.187 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 80 लाख डॉलर घटकर 5.115 अरब रह गई है। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

Updated : 17 Jun 2023 1:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top