Home > अर्थव्यवस्था > डैश 101 ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट हुई लांच

डैश 101 ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट हुई लांच

डैश 101 ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट हुई लांच
X

नईदिल्ली। डैश 101 फुल-स्टैक ईकामर्स प्लेटफॉर्म इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुआ है। इस प्लेटफॉर्म के जरिये व्यक्ति और संगठन ऑनलाइन व्यवसाय शुरू कर सकते है। यह एक मुफ्त ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है, जोकि लॉजिस्टिक, ऑनलाइन पेमेंट इंटीग्रेशन और मार्केटिंग और प्रमोशन के क्षेत्र में सेवा देती है ।

व्यापार करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति और व्यवसायी लॉजिस्टिक्स, कैटलॉग की सहायता से मोबाईल एप पर अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते है। इसके लिए किसी प्रकार के सब्सक्रिप्शन या अन्य किसी प्रकार के शुल्क की आवध्यकता नहीं है। ये पूरे देश में कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराता है।

इस अवसर पर सह संस्थापक कल्प छाजेड ने कहा की डैश 101 एकमात्र प्रौद्योगिकी समाधान है, जो फिलहाल ऑनलाइन कारोबार शुरू करने के सभी पहलुओं की पेशकश करता है। हमने ब्लूडार्ट, डीटीडीसी, के साथ 8 प्रमुख कूरियर कंपनियों के साथ भागीदारी की है। FedEx, आदि जो किसी भी ऑनलाइन विक्रेता के लिए उपलब्ध है। कैश ऑन डिलवरी की सुविधा के साथ देश में जल्द सामान पहुंचाने की सेवा देता है।


Updated : 12 Oct 2021 11:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top