Home > अर्थव्यवस्था > लाल निशान में बंद हुआ बजार, सेंसेक्‍स 242 अंक लुढ़का

लाल निशान में बंद हुआ बजार, सेंसेक्‍स 242 अंक लुढ़का

लाल निशान में बंद हुआ बजार, सेंसेक्‍स 242 अंक लुढ़का
X

नई दिल्‍ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद मामूली गिरावट के साथ शेयर बाजार हुआ बंद। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 242.37 अंकों और 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 31,443.38 के स्‍तर पर तथा नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 71.85 अंक और 0.78 फीसदी गिरावट के साथ 9,199.05 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान अडाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफ्राटेल, एम एंड एम, रिलायंस, एक्सिस बैंक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, बीपीसीएल, एनटीपीसी, ओएनजीसी, गेल, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, जी लिमिटेड, यूपीएल, टाइटन और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

उल्‍लेखनीय है कि शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 0.83 फीसदी गिरावट के साथ 263.56 अंक नीचे 31422.19 के स्तर पर हुई थी। वहीं, निफ्टी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 83 अंक नीचे 9187.90 के स्‍तर पर खुला था। बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मुद्रा बाजार बंद रहे।

Updated : 7 May 2020 1:08 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top