Home > अर्थव्यवस्था > सेंसेक्स 35000 के नीचे बंद, निफ्टी भी 10 अंक फिसला

सेंसेक्स 35000 के नीचे बंद, निफ्टी भी 10 अंक फिसला

सेंसेक्स 35000 के नीचे बंद, निफ्टी भी 10 अंक फिसला
X

नई दिल्‍ली। सुबह की बढ़त गंवाकर शेयर बाजार आज नुकसान के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 45.72 अंकों की गिरावट के साथ 34,915.80 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी 10 अंकों के नुकसान के साथ 10302 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना की कीमत 86 रुपये की तेजी के साथ 48,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें निफ्टी बैंक 0.05 फीसद, निफ्टी ऑटो 1.10 फीसद, फाइनेंशियल सर्विसेज 0.27 फीसद, प्राइवेट बैंक 0.02 फीसद, मेटल 0.09, एफएमसीजी 0.31 फीसद की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं फार्मा 1.49, मीडिया 1.74, पीएसयू बैंक 1.76 और रियलटी इंडेक्स 0.52 फीसद नुकसान के साथ बंद हुए।

बता दें आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 206.78 अंकों की तेजी के साथ 35,168.30 के स्तर पर खुला तो निफ्टी भी दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान से की। निफ्टी आज 70 अंक ऊपर 10,382.60 के स्तर पर खुला था।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर के रूप में हिंडाल्को, टाटा स्टील, हीरो मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स हरे निशान पर थे। वहीं सन फार्मा, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस जैसे स्टॉक टॉप लूजर की लिस्ट में थे

निजी क्षेत्र की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील को कोरोना वायरस महामारी के कारण नरम मांग तथा आपूर्ति में बाधाएं आने से 31 मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 1,615.35 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ। टाटा स्टील ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 2,295.25 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की एकीकृत आय 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 35,085.86 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 42,913.73 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 33,272.29 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 38,728.87 करोड़ रुपये था।

एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के दबाव में सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली का जोर रहा और सेंसेक्स 210 अंक यानी 0.60 प्रतिशत फिसलकर 34,961 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 71 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 10,312 अंक पर बंद हुआ। इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली के दबाव में पूरे दिन बाजार गिरावट में रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक का शेयर पौने पांच प्रतिशत टूटा। टेक महिंद्रा में साढ़े तीन फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक में पौने तीन फीसदी और एलएंडटी तथा इंडसइंड बैंक में ढाई फीसदी की गिरावट रही। वहीं एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब दो प्रतिशत चढ़ा।

Updated : 1 July 2020 4:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top