Home > अर्थव्यवस्था > सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद
X

नई दिल्‍ली। 5 दिन की रौनक के बाद आज शेयर बाजार में मायूसी दिखी। आज शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 345.51 अंकों की गिरावट के साथ 36,329.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 93.90 अंकों के नुकसान के साथ 10,705.75 के स्तर पर बंद हुआ। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 2 फीसद, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.47 फीसद, आईटी इंडेक्स 1.70 फीसद, ऑटो इंडेक्स 2.03 फीसद और फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स 0.73 फीसद टूटे। जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.12 फीसद, फार्मा इंडेक्स 0.63 फीसद, मेटल इंडेक्स 1.34 फीसद और एफएमसीजी इंडेक्स 0.81 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुए।

कच्चे तेल के बढ़ते दाम, मजबूत होते अमेरिकी डालर और घरेलू शेयर बाजारों में जारी उतार- चढ़ाव के बीच अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डालर के मुकाबले रुपया नौ पैसे गिरकर 75.02 (अस्थाई) रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि शेयर बाजारों में विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से जहां रुपये को मजबूती मिली वहीं बाजार में उतार- चढ़ाव और कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों ने रुपये की मजबूती को कमजोर किया। कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.88 रुपये प्रति डालर पर मजबूती के साथ खुला लेकिन इसके बाद इसें गिरावट शुरू हो गई और कारोबार की समाप्ति तक यह पिछले दिन के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 75.02 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। एक दिन पहले मंगलवार को डालर के मुकाबले रुपया 74.93 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार की आज सपाट शुरुआत हुई। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज कर 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 63 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 36,738.38 के स्तर पर खुला। वहीं नेश्सनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की। निफ्टी आज 10,818.65 के स्तर पर खुला। मंगलवार को 10799 पर बंद हुआ था।

बीएसई का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरुआती दौर में 101.08 अंक यानी 0.28 प्रतिशत ऊंचा रहकर 36,775.60 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 34.60 अंक यानी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 10,834.25 अंक पर पहुंच गया। बढ़त पाने वाले शेयरों में इंडसइंड सबसे ज्यादा लाभ वाले शेयरों में रहा। इसका शेयर चार प्रतिशत तेजी में रहा। इसके बाद स्टेट बैंक, टाटा स्टील, बजाज आटो, आईटीसी, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी का रुख रहा। इसके विपरीत इन्फोसिस, एचसीएल टेक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, मारुति और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

देश दुनिया में कोविड- 19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता ने बाजार की तेजी पर लगाम लगा दी। पूरी दुनिया में कोविड- 19 से संक्रमित मामलों की संख्या 1.17 करोड़ के पार चली गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 5.43 लाख पर पहुंच गया है। भारत में कोविड- 19 से संक्रमित लोगों की संख्या 7.42 लाख हो गई है जबकि 20,642 लोगों की इससे मौत हो गई। कोरोना वायरस के संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों से निवेशकों में चिंता है। शंघाई और हांग कांग के बाजारों में बाजार तेजी में रहे वहीं तोक्यों और सोल के बाजार गिरावट में रहे। वॉल स्ट्रीट का बाजार कल गिरावट में बंद हुआ।इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड तेल का वायदा भाव 0.16 प्रतिशत गिरकर 43.01 डालर प्रति बैरल रहा।

रिलायंस जियो की मूल कंपनी जियो प्लेटफार्म्स को फेसबुक से कंपनी में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये 43,574 करोड़ रुपये प्राप्त हो गये हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह कहा। जियो प्लेटफार्म्स और फेसबुक के बीच समझौते की घोषणा 22 अप्रैल को की गयी थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा, ''...सभी जरूरी मंजूरी मिलने के बाद कंपनी की अनुषंगी जियो प्लेटफार्म्स लि. को फेसबुक की पूर्ण अनुषंगी जादू होल्डिंग्स, एलएलसी से 43,574 करोड़ रुपये की राशि मिल गयी है। फेसबुक ने जियो प्लेटफार्म्स में 4.62 लाख करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है।

सुबह बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन बीच में थोड़ा लड़खड़ाने के बाद संभल गया और बाद में बढ़त के साथ बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 187.24 अंकों की बढ़त के साथ 36,674.52 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 36 अंकों की बढ़त के साथ 10799 पर बंद हुआ। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया आज 25 पैसे गिरकर 74.93 रुपये प्रति डालर (अस्थाई) पर बंद हुआ।

Updated : 8 July 2020 1:37 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top