Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में दिखी उछाल, सेंसेक्स 39000 और निफ्टी 11500 के पार

शेयर बाजार में दिखी उछाल, सेंसेक्स 39000 और निफ्टी 11500 के पार

शेयर बाजार में दिखी उछाल, सेंसेक्स 39000 और निफ्टी 11500 के पार
X

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालत में सुधार की खबर से ग्लोबल बाजार दौड़े हैं। शेयर बाजार इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मजबूती के साथ खुला। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 259.73 अंकों की तेजी के साथ 38,956.78 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की। निफ्टी आज 11,487.80 के स्तर पर खुला और जल्द ही 96 अंकों की तेजी के साथ 11513 पर पहुंच गया। वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 389 अंकों की उछाल के साथ 39139 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक बाजारों से संकेत पाकर एशियाई बाजारों में तेजी का रुख रहा। SGX Nifty 100 और Dow Futures 200 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। ट्रंप को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। इस खबर का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। बाजार की शुरुआत में निफ्टी पर फार्मा को छोड़ सभी सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी ऑटो में करीब एक फीसद से ज्यादा बढ़त देखी जा रही है। वहीं निफ्टी बैंक पौने दो फीसद, पीएसयू बैंक 1.09 फीसद, रियलिटी इंडेक्स करीब एक फीसद , फाइनेंशियल सर्विसेज 1.16 फीसद, आईटी 2.04 फीसद, प्राइवेट बैंक 1.93 फीसद, मेटल 1.27 और मीडिया 0.35 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक, टीसीएस, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और एक्सिस बैंक बढ़त वाले शेयरों में आगे रहे। इनके शेयरों में पांच प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई। विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भारतीय बाजारों का ध्यान कंपनियों के परिणाम पर होगा। दूसरी तिमाही के परिणाम इस सप्ताह से आने शुरू हो जायेंगे। इसके साथ ही कोविड- 19 से जुड़े समाचारों और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों पर भी बाजार का ध्यान रहेगा।

गत सप्ताहांत, बृहस्पतिवार को (शुक्रवार दो अक्ट्रबर का अवकाश था) बीएसई सेंसेक्स 629 अंक और निफ्टी 169 अंक से अधिक चढ़कर बंद हुआ था। पूरे सप्ताह की यदि बात की जाये तो चार दिन के कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स कुल मिलाकर 1,308.39 अंक और निफ्टी 366.70 अंक ऊंचे रहे।

Updated : 5 Oct 2020 12:59 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top