Home > अर्थव्यवस्था > सप्ताह के तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स पहुंचा 46 हजार के पार

सप्ताह के तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स पहुंचा 46 हजार के पार

सप्ताह के तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स पहुंचा 46 हजार के पार
X

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन तेजी दर्ज की गई।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 494.99 अंक की बढ़त के साथ 46,103.50 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 136.15 अंक ऊपर 13,529.10 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों का यह हाइएस्ट लेवल है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 181.54 अंक ऊपर 45,608.51 पर और निफ्टी 37.20 अंक ऊपर 13,392.95 पर बंद हुआ था।

बाजार की बढ़त को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और बैंकिंग शेयरों ने नेतृत्व किया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 186 अंक ऊपर 22,803 पर और निफ्टी बैंक इंडेक्स 447 अंकों की बढ़त के साथ 30,709 पर बंद हुआ है। बाजार में तेजी की वजह से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 182.92 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

बाजार में तेजी की प्रमुख वजह-

एशियाई बाजारों में तेजी : एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स और हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स में शानदार तेजी दर्ज की गई है।

अमेरिका में वैक्सीन अप्रुवल: अमेरिका में ड्रग रेगुलेटर द्वारा जारी नए दस्तावेजों में फाइजर निर्मित कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित कहा गया है। इससे अनुमान है कि जल्द ही वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रुवल मिल सकती है। इसके अलावा अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने मंगलवार को 916 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज का प्रस्ताव पेश किया।

दिग्गज शेयरों में तेजी: घरेलू बाजार में दिग्गज शेयर जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के शेयरों में शानदार बढ़त से बाजार की बढ़त को मजबूती मिली।

नो डील ब्रेक्जिट?: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता नहीं हो सका तो जैसे हालात पहले थे, वैसे ही बने रहेंगे।

Updated : 12 Oct 2021 11:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top