Home > अर्थव्यवस्था > शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक में जोरदार तेजी

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक में जोरदार तेजी

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक में जोरदार तेजी
X

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से जोरदार बढ़त के साथ खुले।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है।

सुबह 9:30 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 311.26 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,351.26 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 97.90 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,311.95 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Updated : 10 Aug 2020 5:35 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top