भारती हेक्साकॉम का 3 अप्रैल को खुलेगा IPO, जानिए क्या है प्राइस बैंड ?

X
By - स्वदेश डेस्क |30 March 2024 7:11 PM IST
Reading Time: निवेशक तीन से पांच अप्रैल के बीच बोली लगा सकेंगे
नईदिल्ली। भारती एयरटेल की सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड का आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा। यह नए वित्त वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ होगा। निवेशक 3 से 5 अप्रैल के बीच बोली लगा सकेंगे।
कंपनी के अनुसार, आईपीओ 3 अप्रैल को ओपन होगा और रिटेल इनवेस्टर इसे 5 अप्रैल तक सब्सक्राइब कर सकेंगे। 12 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। इस इश्यू से कंपनी का इरादा 4,275 करोड़ रुपये जुटाने का है।यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक पूरे 4,275 करोड़ के 75,000,000 शेयर बेचे जाएंगे।
शेयर की कीमत -
निवेशकों को कंपनी के एक मिनिमम लॉट 26 शेयर के लिए आवेदन करना होगा एक शेयर की कीमत 570 रूपए हो सकता है। इस हिसाब से एक लॉट के 26 शेयरों के लिए आपको करीब 14,820 रुपये देने होंगे।
Next Story
