भारत कोकिंग कोल IPO की लिस्टिंग टली, अब 19 जनवरी को एंट्री, ऐसे स्टेटस चेक करें

भारत कोकिंग कोल IPO की लिस्टिंग टली, अब 19 जनवरी को एंट्री, ऐसे स्टेटस चेक करें
X
Bharat Coking Coal IPO की लिस्टिंग BMC चुनाव के चलते 16 से बढ़ाकर 19 जनवरी की गई, इश्यू को मिला 146.8 गुना सब्सक्रिप्शन।

नई दिल्लीः मिनी रत्न कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के जारी हुए आईपीओ 13 जनवरी कों बंद हो गया। इस आईपीओ को इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला की इतिहास रचने के करीब पहुंच गया। हालांकि IPO की लिस्टिंग को लेकर निवेशकों को फिलहाल थोड़ा इंतजार करना होगा।

दरअसल, कंपनी ने शेयर बाजार में लिस्टिंग को टाल दिया है। पहले यह लिस्टिंग 16 जनवरी 2026 को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे 19 जनवरी 2026 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसकी डेट आगे बढ़ाने की वजह भी सामने आई है।

क्या है तारीख बदलने की वजह

लिस्टिंग की तारीख में बदलाव की वजह महाराष्ट्र में होने वाले बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव बताए जा रहे हैं। BMC चुनाव के नतीजे 16 जनवरी 2026 को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में बाजार की अस्थिरता से बचने के लिए IPO लिस्टिंग को आगे बढ़ाया गया है।

रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन से चूकी मिनी रत्न

मिनी रत्न कंपनी भारत कोकिंग लिमिटेड का IPO बोली बंद होने के बाद इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंच गया था। 13 जनवरी को बंद हुए इस इश्यू को किसी भी सरकारी कंपनी के IPO में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा सब्सक्रिप्शन मिला है। इससे बेहतर रिस्पॉन्स केवल मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के IPO को मिला था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, 1,071 करोड़ रुपये के इस IPO को कुल 146.8 गुना सब्सक्राइब किया गया है। तीन दिन बिडिंग टाइम में इन्वेस्टर्स ने 34.69 करोड़ शेयरों के मुकाबले 5,093 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन दिए।

इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने दिखाया सबसे ज्यादा भरोसा

इस आईपीओ में सबसे मजबूत मांग इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से देखने को मिली। उनके लिए रिजर्व 7.91 करोड़ शेयरों के मुकाबले करीब 2,460 करोड़ शेयरों की बोलियां लगीं। इसके चलते कैटेगरी 310.8 गुना सब्सक्राइब हुई।

वहीं, रिटेल निवेशकों ने भी जबरदस्त उत्साह दिखाया और उनका कोटा करीब 49 गुना सब्सक्राइब हुआ। कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी में भी अच्छा रिस्पॉन्स रहा। यह हिस्सा 5 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके अलावा शेयरहोल्डर कैटेगरी में भी मजबूत मांग रही, जो 87 गुना सब्सक्रिप्शन तक पहुंची।

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस IPO में करीब 90 लाख आवेदन आए, जो PSU IPO को लेकर निवेशकों की व्यापक दिलचस्पी को दर्शाता है।

कैसे चेक करें अलॉटमेंट

जिन निवेशकों ने आईपीओ के लिए अप्लाई किया है। वह इन स्टेप्स को फॉलो कर अपने अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं-

-सबसे पहले आप रजिस्ट्रार की ऑफिशियल वेबसाइट https://ipostatus.kfintech.com/ पर जाएं।

-अब आप IPO Allotment Status के ड्रॉपडाउन में Bharat Coking Coal Limited. का नाम सेलेक्ट करें।

-अब आप पैन कार्ड या एप्लिकेशन नंबर की जानकारी भरें।

-इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक कर दें।

-सबमिट करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि शेयरों का अलॉटमेंट हुआ है या फिर नहीं।

बीएसई पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

-सबसे पहले आप BSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/static/investors/application_statuschecksystem पर जाएं।

-अब आप इश्यू टाइप में 'Equity' को सेलेक्ट करें।

-उसके बाद आप इश्यू नेम के लिए ड्रॉपडाउन मेनू में Bharat Coking Coal Limited का नाम सेलेक्ट करें।

-अब आप अपना पैन कार्ड नंबर या एप्लिकेशन नंबर भरें।

-उसके बाद सर्च पर क्लिक करें।

कंपनी के शेयर्स अलॉट होने के बाद आपके डीमेट अकाउंट के पोर्टफोलियो में आते हैं, जिसे हम Credit of Shares कहते हैं। शेयर उन लोगों को ही अलॉट होते हैं जिन्होंने आईपीओ के लिए अप्लाई किया है।

पूरी तरह ओएफएस था बीसीसीएल का IPO

भारत कोकिंग कोल का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था। इसके जरिए कोल इंडिया ने कंपनी में अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। लिस्टिंग के बाद कोल इंडिया की हिस्सेदारी घटकर 90 प्रतिशत रह जाएगी। यह न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग की अनिवार्यता से काफी ज्यादा है। इससे संकेत मिलते हैं कि भविष्य में कोल इंडिया और हिस्सेदारी भी बेच सकती है।

मिनी रत्न कंपनी है बीसीसीएल

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है। FY25 में भारत के कुल घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन में इसका योगदान करीब 58.5 प्रतिशत रहा। कंपनी का मुख्य संचालन झारखंड के झरिया कोलफील्ड और पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोलफील्ड में केंद्रित है।

Tags

Next Story