बिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 674 अंक फिसला

बिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 674 अंक फिसला

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन बहुत भारी साबित हुआ। सुबह से ही बाजार में लगातार मंदड़ियों का दबाव बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स 485.82 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने भी 151.75 अंक टूटकर आज के कारोबार का अंत किया। शेयर बाजार में सुबह शुरू हुई बिकवाली बाजार बंद होने के 1 घंटे पहले तक जारी रही, जिसके कारण सेंसेक्स अपने टॉप लेवल से 674.19 अंक तक चल गया। हालांकि आखिरी एक घंटे में हुई खरीदारी के बल पर शेयर बाजार कुछ सुधार के साथ बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज सुबह 10.93 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 53,065.69 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआत में बाजार में थोड़ी तेजी भी आई। शुरुआती 5 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 48.27 अंक की मजबूती के साथ 53,103.03 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शेयर बाजार पर मंदड़ियों का कब्जा हो गया। जिसके कारण सेंसेक्स में लगातार गिरावट का दौर शुरू हो गया। बीच में कई बार खरीदारी तेज कर बाजार को संभालने की कोशिश भी की गई। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी भारी खरीदारी करके गिरावट को थामने का प्रयास नहीं किया। लेकिन सभी कोशिशों को धता बताते हुए सेंसेक्स लगातार नीचे लुढ़कता चला गया। दोपहर ढाई बजे तक सेंसेक्स आज के टॉप लेवल से 674.19 अंक तक लुढ़क चुका था। हालांकि आखिरी घंटे में बाजार में लिवाली शुरू हुई, जिसके कारण सेंसेक्स की हालत में कुछ सुधार हुआ और अंत में सेंसेक्स 485.82 अंक की गिरावट के साथ 52,568.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आखिरी घंटे में हुई खरीदारी -

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी की शुरुआत आज लाल निशान से ही हुई। निफ्टी ने 24.25 अंक की गिरावट के साथ 15,855.40 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट में हुई लिवाली के बल पर निफ्टी 6.10 अंक चढ़कर 15,885.75 अंक के स्तर तक पहुंचा, लेकिन बाजार के एक बार बिकवालों के कब्जे में जाते ही निफ्टी भी बुरी तरह से गोता लगाने लगा। मंदड़ियों की चाल में फंसने के बाद निफ्टी आज के टॉप लेवल से 202.85 अंक का गोता लगाकर 15,682.90 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी घंटे में हुई खरीदारी के कारण निफ्टी की स्थिति में भी कुछ सुधार हुआ। जिसके कारण निफ्टी 151.75 अंक की कमजोरी के साथ 15,727.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में एक्टिव -

भारी बिकवाली के दबाव के कारण आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में एक्टिव कुल शेयरों में 1,068 शेयर कमजोरी दिखाते हुए लाल निशान में बंद हुए, जबकि 641 शेयर मामूली मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए। बाजार में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स में 0.42 फीसदी की गिरावट आ गई, वहीं निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.03 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स 0.09 फीसदी और बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेक्टरों में गिरावट -

सेक्टोरल इंडेक्स में भी आज चौतरफा गिरावट का रुख बना। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.05 फीसदी की मामूली तेजी रही। इसके अलावा निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरकर लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.96 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.27 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 1.22 फीसदी और निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1.18 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए।

शेयर बाजार का हाल -

दिनभर के कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा 1.36 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.71 फीसदी, आयशर मोटर्स 0.68 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज 0.15 फीसदी और श्री सीमेंट 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। वहीं टाटा मोटर्स 3.39 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.21 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.68 फीसदी, बजाज ऑटो 2.65 फीसदी और ओएनजीसी 2.38 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Tags

Next Story