Home > अर्थव्यवस्था > सप्ताह में चार दिन बंद रहेंगे बैंक, शुक्रवार तक निपटा लें महत्वपूर्ण लेनदेन

सप्ताह में चार दिन बंद रहेंगे बैंक, शुक्रवार तक निपटा लें महत्वपूर्ण लेनदेन

सप्ताह में चार दिन बंद रहेंगे बैंक, शुक्रवार तक निपटा लें महत्वपूर्ण लेनदेन
X

नईदिल्ली। बैंक ग्राहकों को वित्तीय लेनदेन से जुड़े महत्वपूर्ण सभी कार्य शनिवार से पहले पूरे करने होंगे। क्योकि इस सप्ताह के आखिरी दो दिन एवं अगले सप्ताह के शुरूआती दो दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में महत्वपूर्ण लेनदेन का इंतजार कर रहे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। इसलिए अगर कोई भी जरूरी काम हो तो उसे शुक्रवार को ही निपटा लें।

दरअसल 13 मार्च को माह का दूसरा शनिवार है और 14 मार्च को रविवार। इसलिए इन दिनों सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 15 और 16 मार्च को देश के सभी सरकारी और ग्रामीण बैंकों की हड़ताल है। बैंक यूनियनों ने बैंकों के निजीकरण के विरोध में 15 और 16 मार्च को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। यूनियनों ने सरकारी क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में यह हड़ताल आहूत की है। इस साल बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया था। केंद्र सरकार वर्ष 2019 में पहले ही एलआईसी में आईडीबीआई बैंक का अधिकांश हिस्सा बेच चुकी है। इसके साथ ही पिछले चार वर्षों में 14 सार्वजनिक बैंकों का विलय हुआ है।

Updated : 12 Oct 2021 10:52 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top