Home > अर्थव्यवस्था > होम लोन लेना हुआ सस्ता, BOI ने घटाई ब्याज दर

होम लोन लेना हुआ सस्ता, BOI ने घटाई ब्याज दर

होम लोन लेना हुआ सस्ता, BOI ने घटाई ब्याज दर
X

नईदिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने मंगलवार को होम लोन पर मौजूदा ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कटौती की है। बैंक की इस योजना में किसी तरह का प्रसंस्करण शुल्क नहीं लगेगा। नई दरें प्रभावी हो गई हैं।

बैंक ने एक बयान में कहा कि नए आवास ऋण पर मौजूदा ब्याज दर 8.45 फीसदी को 0.15 फीसदी घटाकर 8.30 फीसदी कर दी गई है। बीओआई की यह योजना सीमित अवधि के लिए है, जो 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगी। इसमें किसी तरह का प्रसंस्करण शुल्क नहीं लगेगा। होम लोन पर ब्याज दर में इस कटौती के बाद 30 साल के आवास ऋण पर मासिक किस्त (ईएमआई) 755 रुपये प्रति माह बैठेगी। बैंक ने कहा कि वह छत पर लगने वाले सौर संयंत्र के लिए सात फीसदी की ब्याज दर पर विशेष लोन की सुविधा दे रहा है। इसमें भी प्रसंस्करण शुल्क माफ कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ इंडिया का होम लोन पर 8.3 फीसदी की नई ब्याज दर अन्य बैंकों की तुलना में सबसे कम है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक जैसे अग्रणी बैंकों में न्यूनतम ब्याज की दर 8.4 फीसदी है, जो सिर्फ 31 मार्च 2024 तक के लिए है।

Updated : 19 March 2024 1:34 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top