Home > अर्थव्यवस्था > मार्च में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी से बना लें वित्तीय लेनदेन की योजना

मार्च में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी से बना लें वित्तीय लेनदेन की योजना

मार्च में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी से बना लें वित्तीय लेनदेन की योजना
X

नईदिल्ली। मार्च माह में त्यौहार, रविवार और शनिवार मिलाकर कुल 11 बैंकिंग अवकाश है। जिसके कारण आने वाले माह में 11 दिन सभी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में यदि आप किसी बड़े आर्थिक लेनदेन या खरीददारी के विषय में सोच रहे है तो इसके लिए अभी से योजना बना लें।

मार्च में 11 को महाशिवरात्रि और 29 को होली के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा इस महीने में कुल 4 रविवार हैं। इसके अलावा 13 को दूसरा और 27 को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए बैंकों की छुट्टी होगी। वहीं 14 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 15 और 16 मार्च हड़ताल (प्रस्तावित) के चलते भी बैंक बंद रहेंगे। यानी अगर ये हड़ताल हुई तो 13 से लेकर 16 मार्च तक चार दिन बैंकों में कामकाज ठप रहेगा।

इस दिन बंंद रहेेंगे बैंक -

  • 5 मार्च रविवार
  • 11मार्च महाशिवरात्रि
  • 13 मार्च दूसरा शनिवार
  • 14 मार्च रविवार
  • 15 मार्च हड़ताल
  • 16 मार्च हड़ताल
  • 21मार्च रविवार
  • 27 मार्च चौथा शनिवार
  • 28 मार्च रविवार
  • 29 मार्च छोटी होली
  • 30 मार्च होली

Updated : 12 Oct 2021 10:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top