Home > अर्थव्यवस्था > Bajaj Pulsar 220 F का अपडेटेड वर्जन भारत में लांच, TVS अपाचे को देगी कड़ी टक्कर

Bajaj Pulsar 220 F का अपडेटेड वर्जन भारत में लांच, TVS अपाचे को देगी कड़ी टक्कर

Bajaj Pulsar 220 F का अपडेटेड वर्जन भारत में लांच, TVS अपाचे को देगी कड़ी टक्कर
X

वेबडेस्क। बजाज ऑटो ने भारत में पल्सर 220F का अपडेटेड वर्जन लांच कर दिया है। बजाज की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए है। इस बाइक को साल 2022 में बंद कर दिया गया था। अब 2023 में इसे दोबारा नए अपडेशन के साथ लांच किया गया है। कंपनी ने फिलहाल इसका एक ही वेरिएंट लांच किया है। कंपनी ने इस बाइक को डिस्पेच करना शुरू कर दिया है। यह जल्द ही देश भर के सभी डीलर्स के पकास मौजूद होगी। ये बाइक TVS अपाचे RTR 200 4V को कड़ी टक्कर देगी।

इंजन -

बजाज पल्सर 220 F में 220cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 20bhp की पावर और 18.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को BS6 फेज-2 के नए RDE नॉर्म्स के अनुसार तैयार किया गया है।

गियरबॉक्स

बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।



ब्रेक सिस्टम

बजाज पल्सर 220F में सिंगल चैन ABS के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए है।

अन्य फीचर्स

बजाज पल्सर 220F बाइक ने टैकोमीटर के लिए एनालॉग डायल के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, इसके अलावा यल लेवल इंडिकेटर, स्पीडोमीटर और एक डिजिटल स्क्रीन दी गई है।

व्हील

बाइक में 17-इंच के अलॉय दिए हैं।


Updated : 25 March 2023 12:08 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top