Go First Crisis : 22 जून तक सभी फ्लाइट्स तक कैंसिल, जानिए क्या है कारण

Go First Crisis :  22 जून तक सभी फ्लाइट्स तक कैंसिल, जानिए क्या है कारण
X
इससे पहले एयरलाइन ने 19 जून तक अपने ऑपरेशन को बंद कर रखा था

मुंबई/वेबडेस्क। आर्थिक संकट से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइंस की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कंपनी ने अब 22 जून तक के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी है। इससे पहले एयरलाइन ने 19 जून तक अपने ऑपरेशन को बंद कर रखा था।

गो फर्स्ट ने सोमवार को ट्विट कर बताया कि परिचालन संबंधी कारणों के कारण 22 जून तक सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है। एयरलाइन ने उड़ानों के रद्द होने से हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि उड़ानों के रद्द होने से मुसाफिरों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई होंगी।कंपनी ने जारी बयान में बताया कि कंपनी ने दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है, लेकिन जल्द ही बुकिंग दोबारा से शुरू करने की कोशिश है। हम हर प्रकार की सहायता मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उल्लेखनीय है कि गो फर्स्ट ने पिछले महीने से अपना परिचालन बंद कर रखा है, जिससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है। गो फर्स्ट एयरलाइन को विमान लीज पर देने वाली कंपनियों ने एयरक्राप्ट वापस करने को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के पास याचिका दायर की है, जिस पर फैसला होना बाकी है।

Tags

Next Story