Home > अर्थव्यवस्था > एयरटेल ने स्पेक्ट्रम की काया राशि का किया भुगतान, चुकाए 8815 करोड़ रुपये

एयरटेल ने स्पेक्ट्रम की काया राशि का किया भुगतान, चुकाए 8815 करोड़ रुपये

एयरटेल ने स्पेक्ट्रम की काया राशि का किया भुगतान, चुकाए 8815 करोड़ रुपये
X

नईदिल्ली। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने साल 2015 के स्पेक्ट्रम बकाया का भुगतान कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसने नीलामी में हासिल स्पेक्ट्रम से संबंधित 8,815 करोड़ रुपये की बकाया राशि का समय से पहले ही भुगतान कर दिया है।

कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि नीलामी में हासिल स्पेक्ट्रम के लिए बकाया राशि 8,815 करोड़ रुपये का भुगतान सरकार को कर दिया है। भारती एयरटेल के मुताबिक यह राशि वित्त वर्ष 2026-2027 और 2027-2028 तक देय थी। कंपनी ने बताया कि साल 2015 में हासिल स्पेक्ट्रम से संबंधित बकाया राशि का भुगतान समय से पहले कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय एयरटेल ने बीते चार महीने में तय तारीख से पहले ही 24,334 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है। दरअसल इस राशि पर 10 फीसदी की दर से ब्याज लगता है।

Updated : 29 March 2022 8:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top