Home > अर्थव्यवस्था > Airtel ने 5जी रोल आउट में Jio को पीछे छोड़ा, 500 शहरों तक पहुंची सर्विस

Airtel ने 5जी रोल आउट में Jio को पीछे छोड़ा, 500 शहरों तक पहुंची सर्विस

Airtel ने 5जी रोल आउट में Jio को पीछे छोड़ा, 500 शहरों तक पहुंची सर्विस
X

नईदिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार अतिरिक्त 235 शहरों तक करके रिलायंस जियो को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही देश के कुल 500 शहरों में भारती एयरटेल की 5जी सर्विस उपल्बध है, जबकि रिलायंस जियो 406 शहरों में यह सुविधा दे रही है।

निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि भारती एयरटेल की तीव्र गति की 5जी सर्विस देश के 500 शहरों के ग्राहकों को उपलब्ध है। एयरटेल ने अपने नेटवर्क में और 235 शहरों को जोड़ा है। बयान में कहा गया है कि कंपनी प्रतिदिन अपने 5जी नेटवर्क पर 30 से 40 शहरों को जोड़ रही है।

एयरटेल में मुख्य तकनीकी अधिकारी रणदीप सेखों ने बताया कि 5जी सेवाओं की पेशकश करने वाली पहली कंपनी एयरटेल थी, इस सेवा की शुरुआत अक्टूबर 2022 में किया गया था। सेखों ने कहा कि सितंबर, 2023 तक हमारे 5जी नेटवर्क का विस्तार देश के पूरे शहरी क्षेत्र तक हो जाएगा।केंद्र सरकार ने 31 मार्च, 2023 तक देश के 200 शहरों तक 5जी सेवा पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, हालांकि यह सेवा अबतक देश के 900 से ज्यादा शहरों तक पहुंच चुकी है।

Updated : 13 April 2024 12:53 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top