भोपाल: DGP सुधीर सक्सेना का भव्य विदाई समारोह, बेटी ने दी सलामी, बोले- एमपी पुलिस की पूरे देश में सराहना

DGP Sudhir Saxena Farewell Parade in Bhopal
X

DGP Sudhir Saxena Farewell Parade in Bhopal

DGP Sudhir Saxena Farewell Parade in Bhopal : भोपाल। मध्य प्रदेश के वर्तमान मुखिया डीजीपी सुधीर सक्सेना भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया था। विदाई परेड शाम चार बजे से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (Motilal Nehru Stadium) में शुरू हुई थी। इस दौरान DGP सुधीर सक्सेना की बेटी आईपीएस बेटी सोनाक्षी सक्सेना (IPS Sonakshi Saxena) ने बतौर कमांडर DGP पिता को सलामी दी।

विदाई परेड में परेड कमाण्‍डर की जिम्‍मेदारी भापुसे सोनाक्षी सक्‍सेना डीसीपी इंटेलिजेंस भोपाल तथा परेड टूआईसी सहायक सेनानी रवि शर्मा के नेतृत्व में आठ प्‍लाटून तथा पुलिस बैण्ड दल द्वारा परेड की गई। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया उसके बाद आकर्षक मार्च पास्ट हुआ।

भव्य परेड के लिए धन्यवाद

सेवानिवृत्ति के अवसर पर अपने संबोधन में सुधीर सक्सेना ने कहा कि एक अत्यंत भव्य परेड़ का आज आपने प्रदर्शन किया है। इसके लिये मैं आप सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं। आपके इस प्रदर्शन के लिए मैं एडीजी एसएएफ तथा उनकी पूरी टीम को भी धन्यवाद देता हूँ, जिनके अथक परिश्रम एवं समर्पण के फलस्वरूप आपके उच्च कोटि के प्रदर्शन के हम सभी साक्षी बने हैं।

उन्‍होंने कहा कि सर्वप्रथम मैं मध्यप्रदेश पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए हृदय की गहराईयों से उनका स्मरण करता हूं। इन शहीदों के आत्मदान की नींव पर ही मध्यप्रदेश पुलिस की गौरवशाली इमारत खड़ी हुई है। समस्त शहीदों और उनके महान परिजनों के बलिदान के प्रति मैं अपना विनम्र अभिवादन प्रस्तुत करता हूं।

इस दौरान डीजीपी सुधीर सक्सेना ने विदाई समारोह में उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश पुलिस देश में सर्वोत्तम है। हमारी पुलिस द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई की देश में सराहना की गई। जेएमबी, सिमी, पीएफआई के मॉड्यूल को प्रदेश में ध्वस्थ किया गया।

बता दें कि, डीजीपी का कार्यकाल 30 नवंबर 2024 को पूरा हो गया है। शनिवार 30 नवंबर को उन्हें भव्य परेड के साथ गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। सुधीर सक्सेना मूलत ग्वालियर के रहने वाले हैं। एमपी के 30 वे पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे। पूर्व डीजीपी विवेक जौहरी के सेवानिवृत्त होने के बाद मार्च 2022 को उन्होंने प्रदेश डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण किया था।

गौरतलब है कि, डीजीपी सुधीर सक्सेना के बाद मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में कैलाश मकवाना को नियुक्त किया गया है। कैलाश मकवाना 1 दिसंबर 2024 को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।

Tags

Next Story