Home > देश > चुनाव आयोग से मिले मोदी 'बायोपिक' के निर्माता और अभिनेता विवेक ओबेरॉय

चुनाव आयोग से मिले मोदी 'बायोपिक' के निर्माता और अभिनेता विवेक ओबेरॉय

चुनाव आयोग से मिले मोदी बायोपिक के निर्माता और अभिनेता विवेक ओबेरॉय
X

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक के निर्माता संदीप सिंह गुरुवार को चुनाव आयोग पहुंचे। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री पर बनी बायोपिक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।

चुनाव आयोग ने आम चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'बायोपिक' के निर्माताओं से विपक्ष द्वारा फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाए जाने की मांग पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा था। इसी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय और फिल्म निर्माता आज अपना रुख स्पष्ट करने के लिए दिल्ली स्थित आयोग कार्यालय पहुंचे थे।

मुलाकात के बाद ओबेरॉय के वकील हितेश जैन ने कहा कि हमने चुनाव आयोग के नोटिस पर अपना विस्तृत ब्योरा सौंपा है। हमने अपने जवाब में कहा है कि फिल्म किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करती है। यह फिल्म पांच अप्रैल को रिलीज होनी है। कांग्रेस और वाम नेता फिल्म के आचार संहिता लगने के दौरान रिलीज किए जाने पर आपत्ति जता रहे हैं।

Updated : 4 April 2019 11:40 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top