Home > देश > देश में कल से शुरू होगा 12 साल के बच्चों का टीकाकरण, केंद्र ने जारी किए निर्देश

देश में कल से शुरू होगा 12 साल के बच्चों का टीकाकरण, केंद्र ने जारी किए निर्देश

देश में कल से शुरू होगा 12 साल के बच्चों का टीकाकरण, केंद्र ने जारी किए निर्देश
X

नईदिल्ली। देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम में अब 12 से 14 साल के बच्चों को भी शामिल किया जा रहा है। बुधवार से टीकाकरण केंद्रों में 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए निशुल्क टीकाकरण शुरू होगा। टीकाकरण के लिए कल से ही कोविन एप पर पंजीकरण किया जा सकता है। इस वर्ग के बच्चों को कोर्बेवैक्स टीका दिया जाएगा।इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के सचिवों को पत्र लिखा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक यह अभियान ऑनलाइन पंजीकरण या ऑनसाइट वॉक-इन के माध्यम से हो सकता है।

बूस्टर डोज -

देश में 16 मार्च से 12-13 वर्ष और 13-14 वर्ष आयु समूहों (2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए बच्चों) के लिए कोरोना रोधी टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग अब कल से एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं। एहतियाती खुराक दूसरे टीकाकरण की तारीख के 9 महीने (36 सप्ताह) के बाद दी जा रही है। इस संबंध में विस्तृत निर्देश और परिचालन दिशानिर्देश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेज दिए गए हैं। राज्यों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है कि टीकाकरण केवल 12 वर्ष की आयु प्राप्त करने वालों का ही किया जाए।

Updated : 12 April 2022 11:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top