Home > देश > 12-14 वर्ष के एक करोड़ से ज्यादा बच्चों को लगी कोरोना टीके की पहली डोज

12-14 वर्ष के एक करोड़ से ज्यादा बच्चों को लगी कोरोना टीके की पहली डोज

12-14 वर्ष के एक करोड़ से ज्यादा बच्चों को लगी कोरोना टीके की पहली डोज
X

नईदिल्ली। देश में 12-14 साल आयु वर्ग के एक करोड़ से ज्यादा बच्चों ने कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक लगवा ली है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके कहा कि युवा शक्ति का सामर्थ्य सामने आ रहा है। 12-14 साल के एक करोड़ से अधिक बच्चों ने टीके की पहली खुराक लगवा ली है।बच्चों को बधाई देते हुए डॉ. मंडाविया ने कहा कि इस उत्साह को आगे भी जारी रखना है और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को टीका लगवाना है।

182 करोड़ टीके

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम अभियान के तहत गुरुवार सुबह सात बजे तक कुल 182 करोड़, 55 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 29 लाख से ज्यादा टीके लगाये गये। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 184.12 करोड़ खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है। इनमें 16.45 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।

Updated : 25 March 2022 1:21 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top