Home > देश > उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 3 आतंकी ढ़ेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 3 आतंकी ढ़ेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 3 आतंकी ढ़ेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद
X

उरी। बारामुला जिले के उड़ी में गुरुवार को सीमा पार से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। छह आतंकियों के इस जत्थे के बाकी बचे तीन आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया गया है। सुरक्षाबलों ने मारे गए गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।

सुरक्षाबलों को आज बारामुला जिले के उड़ी में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इस पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। मारे गए आतंकियों के पास से पांच एके-47 रायफल, आठ पिस्तौल और 70 ग्रेनेड, दो यूबीजीएल, भारी मात्रा में कारतूस, विदेशी करंसी, सेटेलाइट फोन, खाने-पीने के सामान आदि बरामद हुए है। सुरक्षाबलों ने अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

बता दें कि रविवार सुबह उड़ी सेक्टर में अंगूरी पोस्ट के इलाके में स्वचालित हथियारों से लैस 06 आतंकियों का एक दल घुसपैठ कर भारतीय सीमा में घुस आया था। पुलिस के मुताबिक मारे गए तीनों आतंकी वही हैं। इस जत्थे के बाकी बचे तीन आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया गया है। खबर लिखे जाने तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई थी।

Updated : 12 Oct 2021 10:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top