Home > देश > उप्र कांवड़ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र सरकार पेश किया हलफनामा

उप्र कांवड़ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र सरकार पेश किया हलफनामा

उप्र कांवड़ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र सरकार पेश किया हलफनामा
X

नईदिल्ली। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मामले में आज सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने अपना जवाब पेश किया है। जिसमे केंद्र ने कहा की हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों का अपने इलाके के मंदिरों तक आना कोरोना के लिहाज से उचित नहीं है। बेहतर हो कि टैंकर के जरिए जगह-जगह गंगाजल उपलब्ध करवाया जाए।

उल्लेखनीय है की पिछले 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की इजाजत देने के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। जस्टिस आरएफ नरीमन की बेंच ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई 16 जुलाई को है।बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड यात्रा की इजाजत दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कांवड़ यात्रा का आदेश दिया है। उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दिया है।


Updated : 16 July 2021 8:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top