विराट कोहली के होटल रूम में घुसा अंजान शख्स, अनुष्का ने जताई नाराजगी, कहा - अगर कोई आपके बेडरूम मे....

पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है। इस दौरान टीम को बदइंतजामी की वजह से काफी परेशानी उठाने के मामले सामने आ चुके। अब इस कड़ी में सुरक्षा में सेंध का मामला भी जुड़ गया है। जिसकी भारत समेत सभी देशों में कड़ी निंदा हो रही है। दरअसल, एक अंजान शख्स बिना अनुमति पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली के कमरे में घुस गया और उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, किसी फैन ने विराट के रूम में घुसकर यह हरकत की है। वीडियो के सामने आने के बाद विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर फैंस से ऐसा न करने की प्रार्थना की है। विराट ने वीडियो को पोस्ट कर्त हुए लिखा - "मैं जानता हूं कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश और उत्साहित रहते हैं। मैंने हमेशा फैंस के इस उत्साह की सराहना की है। लेकिन यह वीडियो जो आया है, उससे मैं आहत हूं। इसने मुझे मेरी प्राइवेसी को लेकर चिंतित किया है। अगर होटल रूम में मुझे प्राइवेसी नहीं मिल सकती तो मुझे पर्सनल स्पेस कहां मिलेगा। मेरी निजता में ऐसे दखल से मुझे आपत्ति है। प्लीज लोगों की प्राइवेसी का सम्मान कीजिए और उन्हें अपने मनोरंजन की चीज जैसे ट्रीट मत कीजिए।'
अनुष्का हुई नाराज -
वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद विराट कोहली की पत्नी और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी नाराजगी जाहिर की है।अनुष्का ने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा-'मैंने पहले भी ऐसी घटना देखी है, जब फैन बिना कुछ सोचे ऐसी हरकत कर देते हैं। लेकिन यकीन मानिए यह बहुत बुरा है। कुछ लोग, सेलिब्रिटीज़ को देखते हैं और सोचते हैं कि यह तो सेलिब्रिटी हैं, इनको तो ऐसी चीजों से डील करना पड़ेगा। लेकिन, आपको यह बात समझनी होगी कि आप इस गलती का हिस्सा हैं। अगर कोई आपके बेडरूम में घुसकर ऐसा करे तब आपको कैसा लगेगा? बताइए'।
आरोपी पर हुई कार्रवाई -
क्रिकेटर और उनकी पत्नी की नाराजगी के बाद होटल क्राउन ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की है। होटल ने इस मामले में शामिल व्यक्ति को तुरंत हटा दिया है। वहीं इसके लिए विराट से माफी भी मांगी है। होटल के प्रवक्ता ने कहा कि वह ऐसे मामलों को लेकर जागरूक रहेंगे।
