केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भुवनेश्वर, कोलकाता और जमशेदपुर को जोड़ने वाली फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी

नईदिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने मंगलवार को भुवनेश्वर, कोलकाता और जमशेदपुर को जोड़ने वाली एक उड़ान की शुरुआत की।
उड़ान-क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत इंडियावन एयर द्वारा ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के तीन शहरों को जोड़ने वाली यह उड़ान संचालित की जाएगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुमका और बोकारो हवाईअड्डे से उड़ानें जल्द शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में केवल 74 ऑपरेशनल एयरपोर्ट थे। अब जमशेदपुर में वाणिज्यिक संचालन शुरू होने के बाद यह बढ़कर 147 हो जाएंगे। फरवरी 2023 में शिवमोग्गा हवाई अड्डे (कर्नाटक) में वाणिज्यिक परिचालन के उद्घाटन के बाद यह आंकड़ा 148 तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड में नागरिक उड्डयन बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कई कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि पहले झारखंड में एक ही एयरपोर्ट हुआ करता था।
