Home > देश > केन्द्रीय मंत्री नकवी बोले, समय मिला तो देखूंगा फिल्म छपाक

केन्द्रीय मंत्री नकवी बोले, समय मिला तो देखूंगा फिल्म छपाक

केन्द्रीय मंत्री नकवी बोले, समय मिला तो देखूंगा फिल्म छपाक
X

नई दिल्ली। पीड़िता लक्ष्मी की जिंदगी से प्रेरित फिल्म 'छपाक' अपनी रिलीज से दो दिन पहले अचानक पूरे देश की चर्चा का विषय बन गई। वजह बना, इसकी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का जेएनयू जाना। इस घटनाक्रम से जहां एक वर्ग फिल्म के विरोध में 'तपाक से देखो छपाक' जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगा, तो दूसरा वर्ग 'बॉयकॉट छपाक' जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगा। दीपिका के जेएनयू जाने पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि सिर्फ कलाकार ही क्यों, कोई भी आम आदमी अपने विचार प्रकट करने के लिए कहीं भी जा सकता है, कोई आपत्ति नहीं हो सकती।

वहीं इस केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से पूछा गया कि दीपिका के जेएनयू जाने पर इस फिल्म का बायकॉट किया जा रहा है तो इस पर उन्होंने कहा कि समय मिलेगा तो मैं भी फिल्म छपाक देखूंगा। आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने दीपिका के जेएनयू जाने पर कहा था कि कौन कहां जाता है, इसमें कोई किसी को रोक तो नहीं सकता है। यह एक लोकतांत्रिक देश है और हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं है। कोई फिल्म की प्रमोशन के लिए जाता है और कोई फिल्म की प्रमोशन के लिए इवेंट तैयार करता है।

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के मौन प्रदर्शन को सराहा है। लिंक्डइन पर एक ब्लॉग में राजन ने कहा कि कुछ लोगों के लिए सच्चाई, स्वतंत्रता और न्याय सिर्फ भारी-भरकम शब्द नहीं बल्कि ऐसे आदर्श हैं जिनके लिए बलिदान दिया जा सकता है। दीपिका का नाम लिए बगैर उन्होंने लिखा कि जब बॉलीवुड अभिनेत्री अपनी नवीनतम फिल्म की उपस्थिति को जोखिम में डालकर जेएनयू हमले के पीड़ितों से मिलकर अपना मौन विरोध दर्ज कराती है तो वह हमें इस बात के लिए प्रेरित करती है कि हम इस बात का जायजा लें कि वास्तव में क्या दांव पर लगा है।

अभिनेता और निर्माता अजय देवगन की 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' दीपिका पादुकोण की 'छपाक' के साथ शुक्रवार को रिलीज हो गई। इस मुद्दे को लेकर छिड़े ट्विटर वार पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय ने हंसते हुए कहा, लड़ाई हो रही है? कौन कर रहा है? मुझे लगता है कोई लड़ाई नहीं हो रही है। लोग अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से कहते हैं और हम इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। मुझे लगता है कि दोनों ही फिल्म के विषय अच्छे हैं और मैं चाहता हूं कि दोनों बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करें।

Updated : 11 Jan 2020 4:17 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Amit Senger

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top