टूलकिट मामले : शांतनु पहुंचा साइबर सेल, दिशा के सामने होगी पूछताछ

X
By - स्वदेश डेस्क |23 Feb 2021 12:53 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। टूलकिट मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने आज एक बार फिर शांतनु को पूछताछ के लिए बुलाया। पुलिस दिशा और निकिता के सामने बिठाकर पूछताछ कर रही है।शांतनु पूछताछ में शामिल होने के लिए सुबह करीब 10:30 बजे साइबर सेल के ऑफिस पहुंचा।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की साइबर सेल टूलकिट मामले में देशद्रोह की एफआईआर दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। उक्त मामले में बेंगलुरु से दिशा को गिरफ्तार किया गया था, जिसे सोमवार को पुलिस ने एकदिन की रिमांड पर लिया था। पुलिस दिशा को सामने बैठाकर शांतनु और निकिता से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कई घंटे तक सोमवार को तीनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की थी। इसके बाद जाते समय उन्होंने निकिता और शांतनु को नोटिस देकर मंगलवार को पेश होने के लिए कहा था ताकि उनसे आगे की पूछताछ की जा सके।
Next Story
