Home > देश > टीकाकरण को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह, पहले दिन लगे 3 लाख टीके

टीकाकरण को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह, पहले दिन लगे 3 लाख टीके

टीकाकरण को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह, पहले दिन लगे 3 लाख टीके
X

नईदिल्ली। देश में 12-14 साल के बच्चों में टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। इस अभियान के पहले ही दिन तीन लाख से अधिक बच्चों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार सुबह तक देश में टीका लगवाने वाले 12-14 साल के बच्चों की संख्या तीन लाख से पार हो गई।

इसके साथ ही बुधवार से ही 60 वर्ष से अधिक सभी लोगों को भी एहतिहाती खुराक दी जा रही है। अब तक कुल 2 करोड़ 15 लाख से अधिक एहतियाती डोज दी जा चुकी है।उल्लेखनीय है कि बुधवार से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया है।राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत अबतक कुल 180 करोड़, 80 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 19 लाख से ज्यादा टीके लगाये गये।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 183.24 करोड़ खुराक निशुल्क उपलब्ध करायी गयी है। इनमें 17.32 करोड़ टीके की खुराक अभी भी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।

Updated : 17 March 2022 9:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top