Home > देश > तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, अहम मुद्दों पर चर्चा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, अहम मुद्दों पर चर्चा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, अहम मुद्दों पर चर्चा
X

नईदिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी उपस्थिति थे। माना जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने राज्य में सरकार गठन को लेकर चर्चा की।

तमिलनाडु में स्टालिन के नेतृत्व में द्रमुक और कांग्रेस गठबंधन को मिली जीत के बाद सोनिया गांधी से उनकी यह पहली मुलाकात है। देश के पांच राज्यों में हुए मतदान में केवल तमिलनाडु ही ऐसा राज्य था, जहां कांग्रेस पार्टी सीटें जीतने के साथ सरकार में शामिल हो पायी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर मुलाकात की जानकारी दी और कहा कि आज एमके स्टालिन उनकी पत्नी दुर्गावती स्टालिन के साथ मुलाकात कर बेहद खुशी हुई है। एक मजबूत और समृद्ध तमिलनाडु के निर्माण के लिए दोनों पार्टी मिलकर काम करेंगी।

Updated : 12 Oct 2021 10:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top