प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

X
By - स्वदेश डेस्क |13 Jun 2021 4:15 PM IST
Reading Time: चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टॉलिन राज्य में कोरोना रोधी वैक्सीन की और अधिक डोज उपलब्ध कराने की मांग को लेकर इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री स्टालिन इस सप्ताह दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर तमिलनाडु को और अधिक वैक्सीन डोज उपलब्ध कराने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है, इसलिए लोगों को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए।
Next Story
