- योगी सरकार का तोहफा : सिंगापुर की तर्ज पर लखनऊ में बनेगी देश की पहली नाइट सफारी
- अमृतसर में एसआई की कार को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम, पुलिस ने शुरू की जांच
- कैबिनेट निर्णय : योगी सरकार ने बदला जेल मैन्युअल, महिला बंदी पहन सकेंगी मंगलसूत्र
- मदर डेयरी और अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, जानिए कल से कितनी चुकानी होगी कीमत
- स्पेस किड्ज इंडिया ने 30 किमी की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा, देखें वीडियो
- FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया निलंबित, महिला विश्व कप की मेजबानी भी छीनी
- शोपियां में कश्मीरी पंडित भाइयों पर आतंकी ने बरसाई गोलियां, एक की मौत-दूसरा घायल
- पहलगाम में ITBP की बस खाई में गिरी, 6 जवान शहीद, कई घायल
- बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार, तेजप्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ
- चौथी पुण्यतिथि पर याद आए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री ने किया नमन

सुशांत सिंह केस : राम कदम ने रिया और मुंबई पुलिस पर लगाए सांठगांठ के आरोप
X
नई दिल्ली। सुशांत सिंह मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। 28 अगस्त को पूछताछ खत्म होने के बाद रिया चक्रवर्ती सीबीआई ऑफिस से सीधे घर आने के बजाय पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। इस दौरान उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। फोटोज में रिया सैंटाक्रूज पुलिस स्टेशन में नजर दे रही हैं। यहां वो कुछ देर रुकी और बाहर निकल आई। आपको बता दें कि रिया को मुंबई पुलिस सिक्योरिटी दे रही हैं। सीबीआई ऑफिस से घर आने पर भी पुलिस ने उन्हें घर तक छोड़ा था।
राम कदम ने कहा, 'हमने देखा कि महाराष्ट्र सरकार के पास पूरे 65 दिनों तक सुशांत सिंह केस की जांच थी और 65 दिनों के अंतराल में महाराष्ट्र सरकार ने रिया के प्रवक्ता के रूप में काम किया। रिया और महाराष्ट्र सरकार की साठ-गांठ है। रिया के प्रवक्ता के रूप में महाराष्ट्र सरकार बात कर रही थी।'
राम कदम ने कहा कि मेरा सवाल यह है कि कंगान को महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक सुरक्षा प्रदान क्यों नहीं की। क्या सरकार डर गई है जो कि ताकतवरों को चोट पहुंचाएगी? उन्होंने कहा कि इसे उजागर करने की आवश्यकता है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि एक तरफ रिया को एक फोन कॉल पर पुलिस सुरक्षा मिलती है वहीं है, वहीं कंपना को जवाब तक नहीं दिया जा रहा है।
कंगना रानावत @KanganaTeam का महाराष्ट्र सरकार को करारा तमाचा .....#SushantTruthNow #SushanthSinghRajput #KanganaRanawat @CMOMaharashtra @OfficeofUT @AnilDeshmukhNCP pic.twitter.com/WGqqNv9CfB
— Ram Kadam (@ramkadam) August 30, 2020
इस दोहरे मापदंड से मन में संदेह और सवाल खड़े हो रहे हैं। ड्रग्रस रैकेट में शामिल अभिनेता, नेता और ड्रग्स माफियाओं की सच्चाई सामने आए ऐसी महाराष्ट्र सरकार की मंशा नहीं है यह जनभावना बन गई है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच चल रही है। ऐसे में कुछ चैट सामने आए हैं जिसके बाद से बॉलीवुड में ड्रग को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।