Home > देश > सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए दी मंजूरी, कहा - कोरोना नियमों का हो पालन

सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए दी मंजूरी, कहा - कोरोना नियमों का हो पालन

सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए दी मंजूरी, कहा - कोरोना नियमों का हो पालन
X

नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में आयोजित हुए पंचायत चूनावों की मतगणना पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने चुनाव आयोग को इस दौरान कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन करने का आदेश दिया है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मतगणना पूरी होने तक इलाके में कर्फ्यू लगाया जाए। आम लोगों को इकट्ठा न होने दिया जाए। उम्मीदवारों का कोरोना टेस्ट किया जाए। जवाबदेह अधिकारियों के नाम अधिसूचित किए जाएं। कोर्ट ने ये आदेश सचिन यादव द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने राज्य चुनाव आयोग की तरफ से रखी गई बातों पर गौर किया है। हम इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश में दखल की ज़रूरत नहीं समझते हैं। जो प्रोटोकॉल हमारे सामने रखा गया, उसका पूरी तरह पालन हो। मतगणना केंद्र के बाहर सख्त कर्फ्यू हो। कोई विजय रैली न निकाली जाए। याचिका में इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें राज्य में पंचायत चुनाव कराने की अनुमति दी गई थी। याचिका में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में स्थिति नियंत्रण में होने तक चुनाव कार्य रोके जाएं।

Updated : 12 Oct 2021 10:44 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top