Home > देश > सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संक्रमण पर लिया संज्ञान, केंद्र सरकार से मांगा नेशनल प्लान

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संक्रमण पर लिया संज्ञान, केंद्र सरकार से मांगा नेशनल प्लान

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संक्रमण पर लिया संज्ञान, केंद्र सरकार से मांगा नेशनल प्लान
X

नईदिल्ली। देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस एसए बोब्डे की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि छह हाईकोर्ट ने इस मामले में कार्रवाई की है। यह सराहनीय है। कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर एक राष्ट्रीय योजना आंगी है। कोर्ट ने इस मामले में कोर्ट की मदद करने के लिए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है।

सीजेआई एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि वह चार मामलों ऑक्सीजन की सप्लाई, जरूरी दवाईयों की आपूर्ति, वैक्सिनेशन के तरीकों पर सुनवाई करना चाहते हैं। कोर्ट ने कहा कि वो चाहती है कि लॉकडाउन का अधिकार राज्य सरकारों के पास हो। कोर्ट ने कहा की सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा की इस मुद्दे पर एक राष्ट्रीय योजना बताए।




Updated : 12 Oct 2021 10:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top