Home > देश > बर्ड फ्लू का खतरा : ठाणे में 300 मुर्गियों की अचानक मौत, 23 हजार को दफन करने का आदेश

बर्ड फ्लू का खतरा : ठाणे में 300 मुर्गियों की अचानक मौत, 23 हजार को दफन करने का आदेश

बर्ड फ्लू का खतरा : ठाणे में 300 मुर्गियों की अचानक मौत, 23 हजार को दफन करने का आदेश
X

ठाणे। जिले की शहापुर गांव में 300 मुर्गियों तथा बतख की बर्ड फ्लू से मौत हुई है। जिलाधिकारी ने इस गांव को पूरी तरह सील करने का आदेश जारी किया है। इस गांव में 23 हजार मुर्गियों तथा बतख को जमीन में दफन करने की तैयारी की जा रही है। गांव में एक किलोमीटर की परिधि में मुर्गों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ठाणे जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाउसाहेब दांगड़े के अनुसार शहापुर के वेहलोली गांव के मुक्तजीवन सोसाइटी के फार्महाउस में 300 मुर्गियों तथा बतख की तीन दिन पहले मौत हो गई थी। इसलिए इसके नमूने प्रयोग शाला में भेजे गए थे। आज प्रयोगशाला से इन पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की रिपोर्ट आई है। इसी वजह से जिला प्रशासन ने इस गांव को सील कर दिया है। गांव की तकरीबन 23 हजार मुर्गियों तथा अन्य पक्षियों को खत्म करने की तैयारी की जा रही है।

Updated : 22 Feb 2022 9:01 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top