Home > देश > बसपा और सपा का गठबंधन बेमेलः रामदास अठावले

बसपा और सपा का गठबंधन बेमेलः रामदास अठावले

बसपा और सपा का गठबंधन बेमेलः रामदास अठावले
X

नई दिल्ली। केन्द्रीय समाजिक एवं आधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी(बसपा) और समाजवादी पार्टी(सपा) का गठबंधन बेमेल है।

सपा और बसपा के बीच गठबंधन की घोषणा के बाद रामदास अठावले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह गठबंधन 2019 के चुनाव में सफल नहीं होगा। साथ ही अठावले ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में दलित समाज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ रहेगा और 2014 की तरह 2019 में भी राजग को ही सफलता मिलेगी।

अठावले ने यह भी कहा कि बसपा मुखिया मायावती भाजपा को सांप्रदायिक पार्टी बता रही हैं, जबकि पहले कई बार वह भाजपा के सहयोग से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनी हैं।

उल्लेखनीय है कि सपा और बसपा ने आज उत्तर गठबेधन की घोषणी की। दोनों दलो नें तय किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। दो सीटें छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी गई हैं, जबकि अमेठी और रायबरेली की दो सीटें कांग्रेस पार्टी के लिए छोड़ना तय किया गया है।

Updated : 27 Feb 2019 9:24 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top