Home > देश > सोनिया गांधी ने केंद्र से पूछा - 17 मई के बाद उसके पास क्या है योजना

सोनिया गांधी ने केंद्र से पूछा - 17 मई के बाद उसके पास क्या है योजना

सोनिया गांधी ने केंद्र से पूछा - 17 मई के बाद उसके पास क्या है योजना
X

दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन 3.0 के बाद की स्थिति पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी शसित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि वह किस पैमाने पर लॉकडाउन 3.0 को लागू किया और 17 मई के बाद उसके पास क्या योजना है।

सोनिया बैठक में कोरोना महामारी से निपटने के सरकार की कोशिशों और देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों और कामगारों को वापस लाने के उपायों पर भी चर्चा की। बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल रहे।

बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि 17 मई के बाद देश में क्या होगा और 17 मई के बाद क्या होगा? सरकार ने लॉकडाउन जारी रखने के लिए क्या पैमाना लागू किया।

मनमोहन सिंह ने कहा कि सबकी चिंता यही है कि लॉकडाउन 3.0 के बाद क्या होगा। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जबतक लोगों और राज्यों को आर्थिक पैकेज नहीं मिलेगा देश कैसे आगे बढ़ेगा।

Updated : 6 May 2020 6:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top