Home > राज्य > ऋषिकेश जा रही बस खाई में गिरी, 13 की मौत

ऋषिकेश जा रही बस खाई में गिरी, 13 की मौत

ऋषिकेश जा रही बस खाई में गिरी, 13 की मौत
X

देहरादून। उत्तरकाशी से ऋषिकेश जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस गुरुवार सुबह करीब आठ बजे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हैं। घायलों को नई टिहरी और देहरादून अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुर्घटना पर दुख जताया। साथ ही मृतकों के आश्रितों को दो लाख व घायलों को पचास हजार रुपये की मदद की घोषणा की।

गुरुवार सुबह आठ बजे के करीब चंबा-धरासू मोटर मार्ग पर सुल्याधार के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या यूपी 07 पीए 1929 का चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। प्रशासन की मानें तो बस में कुल 25 लोग सवार थे। इनमें 13 लोगों की मौत मौके पर हो गई और 12 लोग घायल है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ही पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचा कार्य में लग गए। टिहरी जिला प्रशासन के अनुसार सभी शव खाई से बाहर निकाल लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वहां सड़क पर कॉजवे बन रहा है और सड़क के ऊपर की ओर काम चल रहा है। सड़क पर जगह कम होने की कारण बस चालक नियंत्रण खो बैठा। घायलों को देहरादून और टिहरी अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया है। इसके लिए चंबा पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर ने लैंड किया है। चार घायलों को हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

Updated : 19 July 2018 3:31 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top