Home > देश > भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 8.97 लाख कोरोना टेस्ट

भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 8.97 लाख कोरोना टेस्ट

भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 8.97 लाख कोरोना टेस्ट
X

नई दिल्ली। देश में कोरोना की जांच के लिए किए जाने वाले टेस्ट की संख्या 8 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की स्क्रीनिंग के लिए 8.97 लाख टेस्ट किए गए। वहीं राहत की बात है कि पॉजिटिविटी दर यानि कोरोना मरीजों की संख्या सामने आने की दर घटी है। पिछले हफ्ते यह दर 8.84 फीसदी थी, जो अब घटकर 8.81 प्रतिशत हो गई है। वहीं देश में अबतक कुल तीन करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं ।

30 राज्यों में कोरोना से हुई मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.92 प्रतिशत से कम

रिकवरी रेट बढ़ने के साथ-साथ मृत्यु दर में भी कमी आई है। देश में कोरोना से हुई मौत की दर 1.92 प्रतिशत हो गई है। वहीं 30 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत मृत्यु दर से भी कम है। इनमें 10 राज्यों में मृत्यु दर एक प्रतिशत से भी कम है। अरुणाचल प्रदेश में मृत्यु दर 0.19 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में आए 55,079 नए मामले, 876 लोगों की मौत

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 27 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55 हजार 079 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 27,02,743 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 876 लोगों की मौत हो गई। साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 51,797 तक पहुंच गई है।

कोरोना से स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत बढ़कर 73.17 हुआ

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 6,73,166 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में 57937 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से अबतक 19,77,780 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 73.17 प्रतिशत हो गया है।

Updated : 18 Aug 2020 7:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top