Home > देश > राज्यसभा अनिश्चितकाल के स्थगित, बजट सत्र में 99.80 प्रतिशत रही उत्पादकता

राज्यसभा अनिश्चितकाल के स्थगित, बजट सत्र में 99.80 प्रतिशत रही उत्पादकता

राज्यसभा अनिश्चितकाल के स्थगित, बजट सत्र में 99.80 प्रतिशत रही उत्पादकता
X

नईदिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में तय अवधि से ठीक एक दिन पहले गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में कांग्रेस और शिवसेना सदस्यों के भारी शोरगुल और हंगामे के कारण सभापति एम. वेंकैया नायडू सत्र समाप्ति की घोषणा के बाद अपना पारंपरिक समापन भाषण भी नहीं दे सके। बजट सत्र के दौरान राज्यसभा ने 99.80 प्रतिशत उत्पादकता रही। सत्र के दौरान 11 विधेयक पारित किए गए और एक विधेयक पेश किया गया।

राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने के बाद आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने की कार्यवाही पूरी कराई गई। इसके बाद कांग्रेस और शिवसेना ने एक घोटाला मामले को उठाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। नायडू ने सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की किंतु वे नहीं माने। तत्पश्चात, नायडू ने सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

Updated : 9 April 2022 6:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top