Home > देश > रेलवे 15 मार्च से चलाएगा 6 जोड़ी ट्रेन, जारी की समय सारिणी

रेलवे 15 मार्च से चलाएगा 6 जोड़ी ट्रेन, जारी की समय सारिणी

रेलवे 15 मार्च से चलाएगा 6 जोड़ी ट्रेन, जारी की समय सारिणी
X

नईदिल्ली। रेलवे सुविधा के लिए 6 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां और शुरू करेगा। यह रेलगाड़ियां 15 मार्च के बाद अलग-अलग तारीख से अपनी यात्रा शुरू करेंगी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

लोकमान्यय तिलक ट.-सुलतानपुर-लोकमान्य तिलक ट. विशेष (साप्ताहिक) एक्सप्रेस

रेलगाड़ी रेल गाड़ी संख्या 02143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुलतानपुर साप्ताहिक स्पेशल 23 मार्च से प्रत्येक रविवार को सुलतानपुर से दोपहर 03.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 06.10 बजे सुलतानपुर पहुंचेगी । वापसी दिशा में 02144 सुलतानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 23 मार्च से प्रत्येक मंगलवार को सुलतानपुर से सुबह 04.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी । मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी नासिक रोड, मनमाड जं, भुसावल जं, खंडवा जं, भोपाल जं, बीना जं, झांसी जं, ओराई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ जं, निहालगढ और मुसाफिर खाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

अम्बाला कैंट जं-श्री गंगानगर-अम्बाला कैंट जं दैनिक स्पेशल

रेल गाड़ी संख्या 04525 अम्बाला कैंट जं- श्री गंगानगर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 16 मार्च से अम्बाला कैंट जं से सुबह 05.05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 12.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04526 श्री गंगानगर-अम्बाला कैंट दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 16 मार्च से श्रीगंगानगर से दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09.10 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी अम्बाला सिटी, राजपुरा जं, पटियाला, नाभा, धुरी जं, बरनाला, तापा, समपुर फूल, बठिंडा कैंट, बठिंडा जं, गिदड बाहा, मलौट एवं अबोहर स्टेशन पर दोनों दिशाओ में ठहरेगी ।

तिरूवनंतपुरम सेंट्रल-हज़रत निजामुद्दीन-तिरूवनंतपुरम सेंट्रल सुपर फास्ट साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी

रेल गाड़ी संख्या 06001 तिरूवनंतपुरम सेंट्रल- हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल रेलगाड़ी 7 अप्रैल से तिरूवनंतपुरम सेंट्रल से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 12.30 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी । वापसी दिशा में 06002 हज़रत निजामुद्दीन-तिरूवनंतपुरम सेंट्रल स्पेशल रेलगाड़ी 9 अप्रैल से हज़रत निजामुद्दीन से प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 10.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सांय 07.45 बजे तिरूवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी । मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी कोल्लम, कायमकुलम, आलप्पुषा, एरणाकुलम जं, आलुवा, तृश्शूर, षोरणूर, कोषिक्कोड, कण्णूर, कासरगोड, मंगलुरू जं, उड्डपि, कारवार, मडगांव, पेडणे, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, चिपलून, पनवेल, बसई रापेड, सूरत, बडोदरा जं, रतनाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर जं एवं मथुरा जं स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

हरिद्वार-जबलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

रेलगाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल 7 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार को जबलपुर से सांय 06.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02192 हरिद्वार-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को हरिद्वार से सांय 04.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी । यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट, बांदा, भरवा सुमेरपुर, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, आलमबाग, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद नजीबाबाद और लक्सर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस गरीबरथ सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेलगाड़ी

रेल गाड़ी संख्या 02216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीबरथ स्पेशल रेलगाड़ी 23 मार्च से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुँचेगी । वापसी दिशा में 02215 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस गरबीरथ एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 23 मार्च से अग्रिम सूचना तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 08.55 प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.35 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी । मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बोरीवली, सूरत, भरूच, बडोदरा, अहमदाबाद, गाँधीनगर कैपिटल, पालनपुर, आबूरोड, फालना, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव तथा दिल्ली छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

कालका-शिमला-कालका रेल मोटर कार स्पेशल

रेल गाड़ी संख्या 04505 कालका-शिमला रेल मोटर कार स्पेशल 18 मार्च से कालका से सुबह 05.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 09.50 बजे शिमला पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04506 शिमला-कालका रेल मोटर कार स्पेशल 18 मार्च से शिमला से पूर्वाहन 11.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 04.30 बजे कालका पहुंचेगी । मार्ग में यह स्पेशल रेल कार बडोग स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Updated : 12 Oct 2021 10:52 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top