राहुल गांधी ने सरकार को दी किसानों का समर्थन करने की सलाह

X
By - स्वदेश डेस्क |10 Jan 2021 2:50 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन के बीच किसानों का समर्थन करने को कहा।उन्होंने कहा की किसान देश का अन्नदाता है, सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिये।
राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर कहा - " अब भी वक़्त है मोदी जी, अन्नदाता का साथ दो, पूँजीपतियों का साथ छोड़ो।"उन्होंने अप्रैल 2018 में लोकसभा में अपने भाषण से एक वीडियो भी साझा किया जहां उन्होंने किसानों को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की थी।
ज्ञातव्य है की किसान तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक सरकार और किसानों के बीच नौ बार चर्चा हो चुकी है। जिसमें अब तक कोई भी सकरात्मक परिणाम नहीं निकला है।
Next Story
