Home > देश > राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली न जाए

राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली न जाए

राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली न जाए
X

नईदिल्ली। देश में जारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच सियासत भी जोर पकड़ती जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली न जाए।

राहुल गांधी ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हैसटैग जीएसटी के साथ लिखा, "जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली न जाए!" कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कोरोना वैक्सीन पर लगाई जा रही जीएसटी को लेकर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया, "लूट, लूट और लूट – यही कर रही मोदी सरकार। क्या "आपदा में लूट" यूं ही जारी रहेगी ? अब कोरोना के टीके पर भी 5 प्रतिशी जी.एस.टी ! कुछ तो रहम करो मोदी जी, भगवान आपको माफ़ नही करेगा!"उल्लेखनीय है कि कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ पहले ही कोरोना वैक्सीन पर केंद्र द्वारा पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं।

Updated : 12 Oct 2021 10:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top