Home > देश > पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने माना : कांग्रेस में अंदरूनी हालात ठीक नहीं, कोशिश जारी

पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने माना : कांग्रेस में अंदरूनी हालात ठीक नहीं, कोशिश जारी

पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने माना : कांग्रेस में अंदरूनी हालात ठीक नहीं, कोशिश जारी
X

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के बीच लंबे समय से खींचतान जारी है। पार्टी हाईकमान और राज्य प्रभारी द्वारा कई प्रयास किए जाने के बाद भी हालात सामान्य नहीं हो रहे है। ऐसे में अब प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने भी पार्टी में सब कुछ ठीक न होने की बात मान ली है

रावत ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा की पंजाब में सब कुछ ठीक है ये मैं नहीं कहूंगा लेकिन इसे ठीक करने की कोशिश हो रही है। पंजाब कैबिनेट में फेरबदल पर अभी चर्चा नहीं हुई है। इससे पहले रावत ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ मुलाकात कर हालातों पर चर्चा की। जिसमें रावत ने कैप्टन को नाराज मंत्रियों और विधायकों से मिलकर उनकी शिकायतों को जल्द दूर करने की सलाह दी है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में राज्य के हालातों के अलावा कृषि सुधार कानून, बिजली समझौते, नशा और बस परमिटों के मुद्दों को तत्काल हल करने पर भी चर्चा हुई है।

Updated : 12 Oct 2021 10:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top