प्रधानमंत्री 1 अप्रैल को छात्रों से करेंगे चर्चा, कहा आओ तनावमुक्त बात क

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तनाव मुक्त परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों से पहली अप्रैल को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के पांचवें संस्करण में शामिल होने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री पहली अप्रैल को अपराह्न 11 बजे दिल्ला के तालकटोरा स्टेडियम में दुनियाभर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे।
Pariksha Pe Charcha is interactive, light hearted and gives us all the opportunity to talk about different aspects of exams, studies, life and more… pic.twitter.com/fkXVRY7GNB
— Narendra Modi (@narendramodi) March 26, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "आइए एक बार फिर से तनाव मुक्त परीक्षा की बात करते हैं! डायनेमिक एग्जाम वॉरियर्स, उनके माता-पिता और शिक्षकों को 1 अप्रैल को इस वर्ष के परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।"
अनूठा संवाद कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ने एक अनूठे संवाद कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' की संकल्पना की है जिसमें देश के साथ-साथ विदेशों से भी छात्र, अभिभावक, शिक्षक परीक्षा की वजह से होने वाले तनाव को दूर करने और जीवन को उत्सव की तरह जीने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उनके साथ बातचीत करते हैं।
ऑनलाइन संस्करण
यह कार्यक्रम पिछले चार वर्षों से शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) के पहले तीन संस्करण नई दिल्ली में टाउन-हॉल इंटरैक्टिव फॉर्मेट में आयोजित किए गए थे। इसका चौथा संस्करण 7 अप्रैल 2021 को ऑनलाइन आयोजित किया गया था।
