Home > देश > अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है

अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है

अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है
X

नई दिल्ली। आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतयी जनता पार्टी के कद्दावर नेता रह चुके अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि है। आज ही के दिन पिछले साल उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा था। अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी के अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अन्य कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें आज याद किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'इस दिन पिछले साल हमने अरुण जेटली जी को खो दिया था। मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है। अरुण जी ने लगन से भारत की सेवा की। उनकी बुद्धि, कानूनी कौशल और व्यक्तित्व महान था।'

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'अरुण जेटली जी एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, कुशल वक्ता और एक महान इंसान थे, जिनकी भारतीय राजनीति में कोई समानता नहीं थी। वह बहुआयामी और मित्रों के मित्र थे। जो हमेशा अपनी विशाल विरासत, परिवर्तनकारी दृष्टि और देशभक्ति के लिए याद किए जाएंगे।'

इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है।

गौरतलब है कि पिछले साल 24 अगस्त को अरुण जेटली का निधन हो गया था। इससे पहले मई 2018 में जेटली का अमेरिका में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था। इसके बाद जेटली इलाज के लिए अमेरिका भी गए थे। जेटली का जन्म 28 दिसंबर 1952 को एक पंजाबी हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था और उनके पिता महाराज किशन पेशे से वकील थे।

Updated : 24 Aug 2020 6:20 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top