Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > प्रधानमंत्री जन-धन योजना क्रांतिकारी हुई साबित : जेपी नड्डा

प्रधानमंत्री जन-धन योजना क्रांतिकारी हुई साबित : जेपी नड्डा

प्रधानमंत्री जन-धन योजना क्रांतिकारी हुई साबित : जेपी नड्डा
X

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के छः वर्ष पूरे होने पर कहा कि इस क्रांतिकारी योजना ने गरीबों को बैंक खाता खुलवाने और सामाजिक बहिष्कार को समाप्त कर दिया।

जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ' आज से छह साल पहले पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना शुरू की थी। इस क्रांतिकारी योजना ने पीएम की सोच को जमीन पर उतारने का काम किया और जिनके पास बैंक में खाता नहीं था, उन्हें बैंको से जोड़ा। साख और बीमा क्षेत्र में पैठ बनाने और खामियों को दूर कर सामाजिक समता को बढ़ावा दिया।'

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत वंचितों को बैंकिंग सुविधा, असुरक्षितों को सुरक्षा, जरूरतमंदों को मदद पहुँचाई जा रही है। इस योजना के तहत सरल केवाईसी प्रक्रिया, जीरो बैलेंस व ऑनलाइन शुल्क के साथ बचत खाता खोलने की सुविधा है। इसके साथ ही दो लाख की दुर्घटना बीमा के साथ डेबिट कार्ड जारी किया जाता है। माइक्रो बीमा, ओवरड्राफ्ट सुविधा, माइक्रो पेंशन और माइक्रो क्रेडिट सुविधा दी गई है।

Updated : 28 Aug 2020 8:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top