Home > देश > राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे सिंग्रामपुर, जनजातीय सम्मेलन में होंगे शामिल

राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे सिंग्रामपुर, जनजातीय सम्मेलन में होंगे शामिल

राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे सिंग्रामपुर, जनजातीय सम्मेलन में होंगे शामिल
X

दमोह। प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को दमोह जिले के सिंग्रामपुर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। वे यहां सिंगौरगढ़ किले के संरक्षण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम और राज्य स्तरीय जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे।

राष्ट्रपति कोविंद मप्र प्रवास के दूसरे दिन रविवार को सुबह 9.30 बजे जबलपुर से वायुसेना के हेलीकॉप्टर रवाना होकर दमोह हेलीपैड पहुंचे, जहां प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, जनजातीय कार्य विभाग मंत्री मीना सिंह, संभागीय आयुक्त मुकेश शुक्ला, कलेक्टर तरुण राठी, पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने स्वागत कर उनकी अगवानी की। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने सभी से परिचय प्राप्त किया। राष्ट्रपति यहां से सडक़ मार्ग से सिंग्रामपुर पहुंचे, जहां राज्य-स्तरीय जनजातीय सम्मेलन और सिंगौरगढ़ किले के संरक्षण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Updated : 12 Oct 2021 10:52 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top