Home > देश > प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की फोन पर बात, द्वीपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की फोन पर बात, द्वीपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की फोन पर बात, द्वीपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से फोन पर बात की। इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने सामयिक घटनाक्रमों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच जारी सहयोग की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई।प्रधानमंत्री ने चर्चा के दौरान एक बार फिर भारत की पडोस प्रथम की नीति को दोहराया। इसके साथ ही कोरोना चुनौतियों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों के बीच नियमित संपर्क बनाए रखने पर भी सहमति व्यक्त की है। बता दें की भारत ने हाल ही में श्रीलंका कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन के 5 लाख डोज उपहार के रोप्प में दी है।

Updated : 12 Oct 2021 10:52 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top